Breaking News

अगले दो दिन जानिए कैसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़ , पश्चिमोत्तर क्षेत्र में मौसम के करवट लेने के साथ तापमान मेें वृद्धि हुई है जिससे न्यूनतम पारा 12 डिग्री तक दर्ज किया गया ।

मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिन कहीं कहीं घने कोहरे के आसार हैं । मौसम खुश्क रहने और पारे में वृद्धि के आसार हैं। मौसम परिवर्तन के चलते फरीदकोट ,गुरदासपुर और हिमाचल में नाहन का पारा 12 डिग्री तक पहुंच गया । भिवानी 11 डिग्री , हलवारा , लुधियाना , आदमपुर का पारा क्रमश: 11 डिग्री रहा ।

चंडीगढ़ ,जम्मू ,करनाल का पारा क्रमश: नौ डिग्री , अंबाला आठ डिग्री , हिसार 10 डिग्री ,नारनौल आठ डिग्री , सिरसा 10 डिग्री , दिल्ली 10 डिग्री ,अमृतसर 10 डिग्री , पटियाला 10 डिग्री ,बठिंडा 10 डिग्री रहा । श्रीनगर शून्य से कम एक डिग्री रहा ।

हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में बूंदाबांदी ,बारिश तथा चोटियों पर हल्का हिमपात होने से पारे में गिरावट आयी । शिमला में कल रात बारिश के बाद पारा तीन डिग्री , धर्मशाला सात डिग्री ,मनाली एक डिग्री ,उना सात डिग्री ,भुंतर दो डिग्री , मंडी तीन डिग्री , सुंदरनगर चार डिग्री ,सोलन दो डिग्री , कल्पा एक डिग्री रहा ।