अगले महीने जम्मू आयेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

जम्मू , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत अक्टूबर के पहले सप्ताह में जम्मू दौरे पर आयेंगे।

आरएसएस के सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि श्री भागवत एक से तीन अक्टूबर तक तीन दिवसीय दौरे पर यहां आ सकते हैं। निर्धारित यात्रा के संबंध में कुछ दिनों में आधिकारिक तौर पर घोषणा की जायेगी।

श्री भागवत अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद की स्थिति में आरएसएस के रुख की रूपरेखा तैयार करेंगे और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा भी करेंगे।

पांच अगस्त- 2019 को जम्मू कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे (अनुच्छेद-370) को निरस्त किये जाने के बाद श्री भागवत की यह पहली जम्मू यात्रा होगी।

Related Articles

Back to top button