हैदराबाद, अपनी घुटने की चोट से जूझ रही भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को उम्मीद है कि अगले महीने के अंत तक वो कोर्ट पर लौट आएंगी। साइना को अगस्त में चोट लगी थी जो कि रियो ओलंपिक के दौरान और गंभीर हो गई थी। साइना ने आज अपनी वापसी को लेकर किए गए सवाल पर कहा, अक्टूबर अंत से पहले (वापसी) नहीं। यानी मैं उस समय तक होने वाले टूर्नामेंटों में नहीं खेल पाऊंगी। मैं इस समय विश्व में नंबर.8 खिलाड़ी हूं और ये रैंकिंग आगे भी नीचे गिर सकती है। अब तक छह हफ्तों का रिहैब हो चुका है और अब भी पांच से छह हफ्तों का समय लगेगा इससे पहले कि मैं कोर्ट पर जाऊं। 2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना रियो ओलंपिक के ग्रुप स्टेज में दूसरे मैच में यूक्रेनी खिलाड़ी से हार गई थीं। उस दौरान उनकी घुटने की पुरानी चोट ने उन्हें काफी दिक्कत दी थी। इसके बाद साइना ने भारत लौटकर अपने घुटने की सर्जरी कराई। सर्जरी में उनके पेेटेला (घुटने की हड्डी की कैप) से हड्डी का छोटा सा हिस्सा हटा दिया गया था।