अच्छे दिन के नाम पर दिया,झाड़ू और योग -अखिलेश यादव

लखनऊ, यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि न जाने कौन कौन सी बातें न जाने कौन से सपने दिखाए जा रहे हैं. लोग समीकरण बना रहे हैं कि ये समीकरण बनेगा तो ये होगा. हम सब मिलकर समाजवादी सरकार बनाना चाहते हैं. पांच महीने आप काम कर लो तो आपको पांच साल की सरकार मिलेगी. अब बहुत कम समय बचा है. आपके पास बताने को बहुत कुछ है. बड़े पैमाने पर काम हुआ है, इससे भी ज्यादा काम करना है. इससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. समाजवादी सरकार ने बहुत काम किया है. मेट्रो बनाई है, एक्सप्रेस वे बनाया. जनता जानती है कि कौन गरीबों-अल्पसंख्यकों का शुभचिंतक है.
अखिलेश ने कहा की तमाम दल हैं जिनके पास बताने को कुछ नहीं है. जिन्होंने नारा दिया अच्छे दिन का, सबका साथ-सबका विकास, अब तो तीन साल हो गए. बजट में यूपी के लिए कुछ अच्छी चीज दे सकते हैं लेकिन देश की जनता पूछ रही है कि अच्छे दिन कहा हैं. विकास के बहाने झाड़ू पकड़ा दिया, योग करा दिया. यूपी का कोई जिला नहीं बचा जहां काम नहीं होगा. याद करो पांच साल पहले बिजली कितने जिलों, गांवों में आती थी. गांव में 16-18 घंटे बिजली पहुंचाई है.