अजमेर शरीफ जाकर अच्छा महसूस हुआ- भावना पनि

 bhavna-pani-queens-hai-humमुबंई, अभिनेत्री भावना पनि का मानना है कि अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचकर उन्हें अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस हुआ। टेलीविजन चैनल एंडटीवी के शो क्वींस हैं हम में नजर आ रहीं भावना ने बताया कि वहां जाकर उन्हें महसूस हुआ कि वह अपने निजी और व्यावसायिक जीवन के लिए शुक्रगुजार हैं। भावना ने कहा, अजमेर शरीफ का दौरा आनंददायक था। खूबसूरत स्थान पर जाने का अनुभव हमेशा से सर्वश्रेष्ठ रहा है। पवित्र भूमि पर पहुंचकर मुझे अहसास हुआ कि मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे क्वींस हैं हम में काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा, मैं इस शो की टीम की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह छुट्टी दी।

 

Related Articles

Back to top button