अजय घोष ने कहा राजामौली के साथ काम करके गर्व महसूस किया

चेन्नई,  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता तमिल फिल्म विसारानाई में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाकर मशहूर हुए अभिनेता अजय घोष का कहना है कि फिल्मकार राजामौली के साथ काम करना किसी भी कलाकार के लिए बड़े सम्मान की बात है। फिल्म बाहुबली-2: द कन्क्लूजन में अजय ने एक गौण खलनायक की भूमिका निभाई है। अजय ने बताया, हालांकि मेरी भूमिका छोटी है, लेकिन राजामौली के साथ सेट पर बिताया गया वक्त मेरे लिए किसी फिल्म स्कूल जाने के समान ही है।

अगर आप उनके साथ कुछ घंटे भी बिता लेते हैं तो बहुत कुछ सीख सकते हैं। बाहुबली की बहुप्रतीक्षित सीक्वल का हिस्सा बनकर उत्साहित अभिनेता ने कहा कि वह पर्दे पर खुद को देखने के लिए बेताब हैं। उन्होंने कहा, खुद को देश की सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित फिल्म का हिस्सा बनते देखना मेरे करियर के लिए अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं अनुष्का के राज्य के एक डाकू का किरदार निभा रहा हूं और अपने बारे में दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं। अजय की अगली फिल्म थप्पु थंडा जल्द ही आने वाली है। फिल्म बाहुबली-2: द कन्क्लूजन दुनियाभर में 28 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में राणा दग्गुबाती, प्रभाष, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्याराज भी हैं।

Related Articles

Back to top button