मुंबई, एक्टर अजय देवगन की नेक्स्ट रोमकॉम फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस लुक में अजय कॉफी बनाते हुए नॉटी स्माइल देते नजर आ रहे हैं और उनकी पिछे एक्ट्रैस खड़ी दिखाई दे रही है। वहीं अजय के पीछे एक गर्ल नजर आ रही है जो सिर्फ शर्ट पहनकर बालकनी में वॉक कर रही है। पिक्चर में समुद्र का काफी ब्यूटीफुल नजारा दिख रहा है। अजय की इस फिल्म को प्यार का पंचनामा फेम लव रंजन प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन अविक अली कर रहे हैं।