
फिल्म रेड 2 का ट्रेलर टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलज किया गया है। टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा , एक तरफ सट्टा, दूसरी तरफ सच, ये रेड अब बहुत बड़ी हो चुकी है। ‘रेड 2’ का ट्रेलर अब जारी हो चुका है।
फिल्म का ट्रेलर दो मिनट 34 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत अमय पटनायक (अजय देवगन) से होती है, जो अपनी टीम के साथ दादा मनोहर भाई (रितेश देशमुख)के घर पर छापा मारने जाता है। लेकिन इस रेड में कुछ भी नहीं मिलता है।
फिल्म रेड 2 में वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और अन्य कलाकार भी हैं। फिल्म रेड 2 का निर्माण टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार किया है। राज कुमार गुप्ता निर्देशित ‘रेड 2’ एक मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।