मुंबई, बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म रूद्र के लिये 125 करोड़ की फीस ले सकते है।
अजय देवगन अपना डिजिटल डेब्यू रूद्रा : द एज ऑफ डार्कनेस से कर रहे हैं। अजय देवगन ने ‘रूद्र’ सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म हॉलीवुड अभिनेता इद्रिस एल्बा की हिट टीवी सीरीज ‘लूथर’ का हिंदी रीमेक है। सीरीज को बीबीसी वन के साथ मिलकर अप्लाउस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है! इस शो की शूटिंग दो महीने चलेगी। इसमें अजय का अलग ही अंदाज नजर आएगा। बताया जा रहा है कि अजय को इस डिजिटल प्रोजेक्ट के लिए 125 करोड़ रुपए बतौर फीस मिलेंगे। यदि ऐसा होता है तो अजय ओटीटी पर डेब्यू करने वाले सबसे महंगे अभिनेता बन जाएंगे।
बताया जा रहा है कि रूद्रा : द एज ऑफ डार्कनेस एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसमें कि एक पुलिसवाला आखिर तक आते-आते एक साइको क्रिमिनल बन जाता है।