अजहर अली ने छोड़ी एकदिवसीय टीम की कप्तानी

लाहौर, हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में 4-1 से शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम के कप्तान अजहर अली ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद उनके कप्तान बने रहने पर सवाल खड़े हो रहे थे। अजहर के इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान सरफराज अहमद इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
एक वेबसाइट के मुताबिक, जनवरी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयान खान, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और यहां की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोच के बीच हुई बैठक में टीम के नेतृत्व के बारे में चर्चा की गई थी। इन सभी का मानना था कि अब समय आ गया है जब सरफराज को टीम की कमान सौंपी दी जाए। हालांकि टेस्ट टीम के लिए नए कप्तान की घोषणा से पहले यह सभी मिस्बाह उल हक के संन्यास लेने तक का इंतजार करना चाहते हैं।