अज्ञात बदमाशों ने दो सगे भाईयों की गोली मारकर की हत्या

जौनपुर, उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार की देर रात लगभग दस बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बाइक से घर लौट रहे दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार जिले में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव निवासी शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (55) दोनों व्यापारी थे।जहांगीर का कोलकाता में कोयले का काम है दोनों भाई जहांगीर के बेटे की शादी का निमंत्रण देने मुंगरा बादशाहपुर गए थे और देर रात करीब दस बजे वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रामनगर के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर ही शाहजहां की मौत हो गई, जबकि गंभीर रुप से घायल जहांगीर को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी मछली शहर प्रतिमा वर्मा समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरु कर दी। शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी मछली शहर प्रतिमा वर्मा के साथ ही सात टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा और उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button