
उन्होंने कहा कि भू अधिग्रहण कानून 2013 के प्रावधानों के तहत गोड्डा के उपायुक्त ने जमीन का मूल्य 41 लाख प्रति एकड़ निर्धारित किया. सीएम ने किसके कहने पर उस जमीन की कीमत घटा कर 3.25 लाख प्रति एकड़ कर दी, इसका जवाब जनता जानना चाहती है.
प्रदीप यादव ने कहा कि झाविमो इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। यह बड़ा जमीन घोटाला है और इसकी सीबीआई से जांच करानी चाहिए। इस मामले को पार्टी राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी अडाणी को सस्ती दर पर जमीन देने के खिलाफ सात से नौ अप्रैल तक गोड्डा में आंदोलन करेंगे। पहले दिन जिला मुख्यालय में धरना, नौ को सुंदरपहाड़ी के जीतपुर में सभा व गोड्डा में बड़ी जनसभा करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष कुमार, सरोज सिंह व संपत्ति देवी आदि उपस्थित थे।
प्रदीप यादव ने कहा कि झाविमो इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। यह बड़ा जमीन घोटाला है और इसकी सीबीआई से जांच करानी चाहिए। इस मामले को पार्टी राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी अडाणी को सस्ती दर पर जमीन देने के खिलाफ सात से नौ अप्रैल तक गोड्डा में आंदोलन करेंगे। पहले दिन जिला मुख्यालय में धरना, नौ को सुंदरपहाड़ी के जीतपुर में सभा व गोड्डा में बड़ी जनसभा करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष कुमार, सरोज सिंह व संपत्ति देवी आदि उपस्थित थे।