‘अतरंगी रे’ देखने के बाद रोने लगे अमृता सिंह और सैफ अली खान : सारा अली खान

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ देखने के बाद उनके माता-पिता अमृता सिंह और सैफ अली खान रोने लगे।

सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ हाल ही में प्रदर्शित हुयी है।इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा रिपॉन्स मिल रहा है। सारा ने बताया कि फिल्म ‘अतरंगी रे’ देखने के बाद उनके माता-पिता काफी इमोशनल हो गए थे। उन्होंने कहा जब आपके माता-पिता को आप पर गर्व है, तो लगता है कि अपने सभी उपलब्धियों को हासिल कर लिया है।

गौरतलब है कि ट्रायल एंगल लव स्टोरी ‘अतरंगी रे’ में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और दक्षिण भारतीय स्टार धनुष ने भी मुख्य किरदार निभाया है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण फिल्म भूषण कुमार, कलर येलो प्रो़डक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है।

Related Articles

Back to top button