Breaking News

अत्यधिक गर्मी के कारण 45 लोगों की मौत

वाशिंगटन,  अमेरिका के ओरेगन राज्य के मुल्टनोमाह काउंटी में अत्यधिक गर्म मौसम के कारण 45 लोगों की मौत हो गई है।

बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुल्टनोमाह काउंटी मेडिकल एक्जामिनर प्रोग्राम की रिपोर्ट में 25 जून (शुक्रवार) से लेकर अब तक अत्यधिक गर्मी के कारण 45 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है।

विज्ञप्ति में कहा गया, “मौत का प्रारंभिक कारण हाइपरथर्मिया है, इस स्थिति में शरीर का तापमान असामान्य रूप से बहुत अधिक हो जाता है। यह स्थिति वातावरण में अत्यधिक गर्मी को शरीर के सहन नहीं कर पाने के कारण उत्पन्न होती है।”

रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार से अबतक अत्यधिक गर्मी की स्थिति को लेकर रिकॉर्ड संख्या में आपातकालीन कॉल किय गये हैं। जिन लोगों की अत्यधिक गर्मी से मौत हुई है उनकी उम्र 44 से 97 वर्ष के बीच है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि स्थिति को देखते हुये शुक्रवार से सोमवार के बीच तीन कूलिंग सेंटर स्थापित किये हैं। इसके अलावा नौ पुस्तकालयों का इस्तेमाल भी कूलिंग सेंटर के रूप में किया जा रहा है। इस दौरान करीब 8,000 लोग इन कूलिंग सेंटरों में आये हैं।