अदिति ने इतिहास रचा, महिला इंडियन ओपन खिताब जीता

aditi1गुड़गांव,  युवा गोल्फर अदिति अशोक ने हीरो महिला इंडियन ओपन का खिताब जीत लिया। इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने आखिरी दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेलकर खिताब जीता। अदिति कल तक दो स्ट्रोक की बढ़त पर थीं और उन्होंने अपना कुल स्कोर तीन अंडर 213 तक पहुंचाया। उन्होंने अमेरिका की ब्रिटनी लिनसीकोम और स्पेन की बेलेन मोजो को एक शॉट से पीछे छोड़ा। अदिति ने दूसरे और दसवें होल में बर्डी बनाई लेकिन इस बीच उन्होंने सातवें, 13वें और 17वें होल में बोगी कर दी। रियो ओलंपिक गोल्फर को आखिरी होल में बर्डी की जरूरत थी और उन्होंने पार पांच वाले 18वें होल में अपनी 13वीं बर्डी बनाकर इतिहास रचा।

Related Articles

Back to top button