अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव- गंभीर मंत्रणा जारी
October 7, 2017
लखनऊ , समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आज पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर मिलने पहुंचे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद यह अखिलेश यादव की मुलायम सिंह यादव से पहली मुलाकात है.
अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने आज अचानक उनके घर पहुंच गए. पहले तो कयास यह लगाया जा रहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आज अखिलेश यादव अपने पिता और पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.
लेकिन दोनों लोगों के बीच हो रही बातचीत की गंभीरता कुछ और ही बयां कर रही है. पिता -पुत्र में बंद कमरे मे गंभीर मंत्रणा चल रही है. यहां तक सतर्कता बर्ती जा रही है कि दोनों का निजी स्टाफ और अन्य सभी लोगों को आसपास से हटा दिया गया है.
माना जा रहा है कि पिता -पुत्र की इस मुलाकात मे शिवपाल यादव के भविष्य को लेकर बातचीत की जा रही है. क्योंकि मुलायम सिंह यादव किसी भी हालत मे शिवपाल यादव को सपा से अलग नही करना चाहतें हैं. वह अखिलेश और शिवपाल के बीच कोई सुलह का रास्ता निकालने का प्रयास कर रहें हैं.
5 अक्तूबर को आगरा में हुये सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद यह अखिलेश यादव की मुलायम सिंह यादव से पहली मुलाकात है. इससे पहले अखिलेश यादव, कई महीनों बाद सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले मुलायम सिंह को राष्ट्रीय अधिवेशन का निमंत्रण देने गये थे.