अनुच्छेद 35ए का कानूनी समाधान खोजने की आवश्यकता – राम माधव

 

नई दिल्ली, भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा, अनुच्छेद 35 ए का मामला सर्वोच्च न्यायलय में है, इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश नहीं है, हमें इसके लिए कानूनी समाधान खोजने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि अनुच्छेद 35ए को लेकर जम्मू कश्मीर में सियासी तूफान है। सूबे की मुख्यमंत्री पिछले तीन दिन से दिल्ली में डेरा डाले बैठी हैं। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। आज वो राममाधव से भी इसी सिलसिले में मुलाकात कर सकती है।