अनुपम खेर की हॉलीवुड फिल्म, जानें रिलीज डेट

 मुंबई, अनुपम खेर अभिनीत अमेरिकी फिल्म द बिग सिक भारत में 30 जून को रिलीज होगी। माइकल शोवाल्टर द्वारा निर्देशित फिल्म सिलिकॉन वैली के कुमैल नानजियानी के जीवन पर आधारित है। प्रोडक्शन कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रोमांटिक कॉमेडी फिल्म एमवीपी एंटरटेनमेंट के जरिए भारत में रिलीज होगी। इसमें शहनाज ट्रेजरी, हॉली हंटर, झो कजान, रे रोमानो, बो बर्नहैम और एडी ब्रायंट जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। द बिग सिक पाकिस्तान में जन्मे महत्वकांक्षी कॉमेडियन कुमैल  की कहानी है।

Related Articles

Back to top button