अनुमति नहीं मिलने पर मेक इन इंडिया कलाकृति हटायी गयी

india defrnceनई दिल्ली, उद्योग भवन के सामने ऊंचे मंच पर बनी मेक इन इंडिया की शेर के आकार की कलाकृति को फिलहाल हटा दिया गया है क्योंकि इसके लिये दिल्ली शहरी कला आयोग (डीयूएसी) से अनिवार्य अनुमति नहीं मिली है।

सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के लुटियन जोन में किसी भी कलाकृति को लगाने के लिये डीयूएसी की अनुमति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उद्योग भवन के सामने से मेक इन इंडिया का शुभंकर अधिकारियों से अनिवार्य अनुमति नहीं मिलने की वजह से हटा दिया गया। इसे पिछले साल यहां लगाया गया था लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे अनावृत नहीं किया गया था।

Related Articles

Back to top button