राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री की सलाह पर कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया।
श्री पीयूष गोयल से रेलवे मंत्रालय लेकर श्री अश्वनी वैष्णव को सौंपा गया है। श्री वैष्णव को संचार और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का जिम्मा भी दिया गया है। यह मंत्रालय पहले श्री रविशंकर प्रसाद के पास था।
राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है। श्री राम विलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस को खाद्य प्रसंस्करण उद्याेग मंत्रालय का कामकाज सौंपा गया है।
श्री धर्मेन्द्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय और श्री भूपेन्द्र यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।