लंकाशर, ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का अनुशासन उन्हें अन्य खिलाड़ियों से बेहतर बनाता है।
हेज़लवुड ने मंगलवार को आईसीसी के साथ बातचीत में कहा, “मेरे खयाल वह जितनी मेहनत करते हैं, वह सबसे अलग है। सबसे पहले उनकी फिटनेस, और फिर उनका कौशल, बल्लेबाजी और फील्डिंग (उन्हें सबसे अलग बनाती है।”
उन्होंने कहा, “वह हमेशा सबसे पहले ट्रेनिंग के लिये आत हैं और सबसे बाद में जाते हैं। वह जिस जुनून के साथ अभ्यास करते हैं वह इतना अधिक होता है कि दूसरों पर भी असर छोड़ता है। यह कई बार दूसरे खिलाड़ियों में भी सुधार ला सकता है।”
कोहली और हेज़लवुड सात जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में आमने-सामने होंगे, हालांकि पिछले दो वर्षों में इन दोनों ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिये खेलते हुए काफी समय साथ बिताया है।
कोहली के अलावा हेज़लवुड आरसीबी में मोहम्मद सिराज के साथ भी समय बिता चुके हैं जो आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के प्रमुख गेंदबाज होंगे। आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 19 विकेट चटकाने वाले सिराज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और हेज़लवुड का मानना है कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी उतने ही घातक साबित होंगे।
हेज़लवुड ने कहा, “मैं इस साल (चोट के कारण) आईपीएल में थोड़ा देर से पहुंचा लेकिन उससे पहले ही वह शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। वह हमेशा सबसे पहले विकेट चटकाते हैं और उनकी इकॉनमी भी बेहतरीन होती है।”
उन्होंने कहा, “चिन्नास्वामी (आरसीबी का घरेलू मैदान) में गेंदबाजी करना आसान नहीं है, लेकिन वह लगातार छह या साढ़े छह की रनगति से ही रन देते थे। उनका नियंत्रण लाजवाब था और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।”
हेज़लवुड लंबे समय से एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिसंबर में हुई टेस्ट सीरीज से बाहर रहे थे। वह आईपीएल 2023 में भी तीन ही मैच खेल सके और साइड स्ट्रेन (पसलियों के नीचे की मांसपेशी में खिंचाव) के कारण स्वदेश लौट आये थे।
हेज़लवुड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले फिटनेस से जुड़ी सभी आशंकाओं को दूर कर दिया है और खिताबी मुकाबले में खेलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने आईसीसी को बताया कि वह भारत के विरुद्ध मैदान पर उतरने के लिये तैयार हैं, लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने के लिये एक हफ्ते का गेंदबाजी अभ्यास करना होगा।
हेजलवुड ने कहा, “मेरी फिटनेस काफी अच्छी है। अब बस उस तारीख (सात जून) तक हर सत्र में हिस्सा लेने की बात है। टी20 में आप हर ओवर में कई अलग-अलग गेंदें फेंकते हैं। इसलिये साइड स्ट्रेन की समस्या हुई।”
उन्होंने कहा, “यह बहुत जल्दी ही ठीक भी हो गया। मेरे पास एक सप्ताह का अवकाश था, मैं आईपीएल में 100 प्रतिशत नहीं दे सका, लेकिन आखिरी कुछ अभ्यास अच्छे रहे हैं और मैं अच्छी तैयारी कर रहा हूं।”