नई दिल्ली, छोटे परदे का सबसे विवादित और चर्चित शो बिग बॉस सीजन 12 की रविवार को शुरूआत हो चुकी है। हर साल दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है। शो के इतने मशहूर होने के पीछे सबसे बड़ी वजह है सलमान खान और इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट हैं। बिग बॉस की दीवानगी का आलम यह है कि जब तक यह शो प्रसारित होता है तो अन्य शो पीछे छूट जाते हैं।
बीच थीम पर आधारित सीजन 12 में हमें अलग-अलग तरह की जोड़ियां देखने को मिलेंगी. इसमें से सबसे दिलचस्प जोड़ी भजन सम्राट अनूप जलोटा की है, जो अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ बिग बॉस के घर में शामिल हुए. अनूप और जसलीन की उम्र में 37 साल का अंतर है. दोनों ने बिग बॉस के मंच में सलमान खान के सामने अपने प्यार का इजहार किया. गुरू-शिष्या से शुरू हुआ यह रिश्ता लव-अफेयर में बदला और पिछले साढ़े तीन साल ये दोनों रिलेशनशिप में हैं.
जैसे ही इनके रिलेशनशिप का खुलासा बिग बॉस में हुआ, वैसे ही ट्विटर पर इनको लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आई. 65 की उम्र में 28 साल की शिष्या को डेट करने की वजह से अनूप जलोटा को जमकर ट्रोल भी किया गया.