चेन्नई, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की महासचिव के पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अन्नाद्रमुक और तमिलनाडु के लोग विपरीत दिशाओं में जा रहे हैं।
चिदंबरम ने ट्वीट करते हुये आज कहा, अपना नेता चुनने का अन्ना द्रमुक विधायकों को पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा, लोगों को यह पूछने का अधिकार है कि क्या नेता मुख्यमंत्री पद के योग्य है। चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, गौरवशाली अतीत की बात करें तो राज्य के मुख्यमंत्री पद को कामराज और अन्ना ने सुशोभित किया था। अन्ना द्रमुक और तमिलनाडु की जनता अब विपरीत दिशाओं में बढ़ रहें हैं। गौरतलब है कि कल अन्ना द्रमुक विधायकों की बैठक में पार्टी महासचिव श्रीमति शशिकला को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया था और ओ पी पनीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिससे श्रीमति शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।