अन्ना हजारे आ रहे हैं दिल्ली, देश भर से पहुंच रहे युवाओं से करेंगे संवाद
April 3, 2017
नई दिल्ली, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन के अगुवा रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे चुनाव सुधार प्रक्रिया पर आगामी 16 अप्रैल को यहां एक सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले आयोजित सम्मेलन में पूर्व चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति और एन गोपालस्वामी, चुनाव सुधार के क्षेत्र में सक्रिय संगठन एडीआर के प्रो. जगदीप छोकर, पत्रकार परांजय गुहा ठाकुरता, कानूनविद फली एस नरीमन और चुनाव आयोग के विधिक सलाहकार एसके मेंदीरत्ता शिरकत करेंगे। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के संयोजक चंद्रशेखर शंकरण ने बताया कि सशक्त लोकपाल कानून की मांग पर देशव्यापी आंदोलन के बाद चार साल में अब तक कानून नहीं बन पाया है। अन्ना हजारे ने इस दौरान देशभ्रमण के बाद चुनाव सुधार को समूची व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने का एकमात्र उपाय बताया है। इस विषय पर देश की जनता को जागरुक कर सरकार को चुनाव सुधार प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने के लिए विवश किया जा सकता है। दो दिवसीय सम्मेलन इस कवायद का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दूसरे दिन अन्ना हजारे देश भर से पहुंच रहे युवाओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम को अन्ना से संवाद नाम दिया गया है। इसमें संगठन से जुडने वाले वॉलेंटियर चुनाव सुधार आंदोलन के बारे में अन्ना से सीधे बात कर सकेंगे।