अन्नू रानी महिला भाला फेंक के फ़ाइनल में नहीं पहुंच सकी ,14वें स्थान पर रही

टोक्यो ,  भारत की महिला भाला फेंक एथलीट अन्नू रानी मंगलवार को निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल राउंड में नहीं पहुंच सकी और ग्रुप ए क्वालिफिकेशन राउंड में 15 थ्रोवर्स के बीच 14 वें स्थान पर रही।

2014 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अन्नू ने 50.35 मीटर, 53.19 मीटर और 54.04 मीटर के थ्रो फेंके और वह अपने ग्रुप में 15 थ्रोवर्स के बीच 14वें स्थान पर रहीं। पोलैंड की मारिया आंद्रेजसिक ने अपने पहले प्रयास में 65.25 मीटर तक भाला फेंका जो उन्हें 63 मीटर के क्वालिफिकेशन मार्क से आगे पहुंचाने और क्वालीफाई कराने के लिए काफी था।

रानी इस स्वतः क्वालिफिकेशन मार्क से काफी दूर रही। रानी के प्रयास उनके 63.24 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर थे जो उन्होंने इस साल मार्च में पटियाला में हुए फेडेरशन कप में हासिल किया था।

Related Articles

Back to top button