मऊ, अपना दल के मऊ जिलाध्यक्ष आनन्द प्रताप सिंह पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होने अपना दल मे टिकट वितरण को लेकर धांधली और धन उगाही का आरोप लगाया है.
आनन्द प्रताप सिंह पटेल ने सोशल मीडिया पर जारी एक पत्र मे अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को संबोधित पत्र मे पार्टी मे व्याप्त भ्रष्टाचार, टिकट वितरण मे हुयी धांधली आदि को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है. उन्होने अपना दल से त्यागपत्र देते हुये,अपना दल की पूरी मऊ जिला इकाई की सपा मे विलय की घोषणा की है. मतदान से ठीक तीन दिन पूर्व अपना दल के मऊ जिलाध्यक्ष का इस्तीफा अपना दल के साथ साथ भाजपा के लिये भी तगड़ा झटका है.