अपना 1600वां मैच खेलने उतरेगा भारत

नयी दिल्ली,  भारत न्यूजीलैंड दौरे में बुधवार को नेपियर में मेजबान टीम के खिलाफ जब पहला वनडे खेलने उतरेगा तो यह उसके क्रिकेट इतिहास का 1600वां मैच होगा।

भारत ने 1932 में अपना क्रिकेट सफर शुरू किया था जो 87 वर्ष गुजर कर अब 1600 मैचों पर पहुंचने जा रहा है। भारत ने अब तक 533 टेस्टए 956 वनडे और 110 ट्वंटी.20 खेले हैं। भारत पांच मैचों की सीरीज में पहले वनडे में उतरने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर लेगा।
भारत इसके साथ ही कुल 1600 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाला तीसरा देश बन जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 1854 मैच और क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड ने 1833 मैच खेले हैं। भारत ने अपने 1599 मैचों में 713 जीते हैंए 615 हारे हैंए 11 टाई रहे हैंए 217 ड्रा रहे हैं और 43 में कोई परिणाम नहीं निकला है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड भी इस सीरीज का चौथा मैच खेलने के साथ ही अपने 1300 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे कर लेगा। न्यूजीलैंड ने अब तक 1296 मैचों में 488 जीते हैं और 589 हारे हैं।

Related Articles

Back to top button