अपनी अगली फिल्म को लेकर प्रभाष ने बताई ये बात

चेन्नई,  अपनी फिल्म बाहुबली-2: द कन्क्लूजन की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे अभिनेता प्रभाष अगली फिल्म में भी मारधाड़ करते नजर आएंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म के निर्देशक सुजीत का कहना है कि फिल्म के बजट का एक बड़ा हिस्सा एक्शन दृश्यों की शूटिंग पर खर्च होगा।

सुजीत ने बताया, जिस पैमाने पर यह बनाया जा रहा है, उसमें कुछ असाधारण एक्शन दृश्यों पर बजट का बड़ा हिस्सा खर्च होगा, हालांकि यह व्यावसायिक फिल्म होगा..हम कुछ नया करने का प्रयास कर रहे हैं और मैं इसे हैरान करने वाले अंश के रखूंगा। फिल्म के निर्माता एक्शन के एकल दृश्यों पर ही 35 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। सिनेमाघरों में दर्शकों को बाहुबली-2: द कन्क्लूजन के इस फिल्म का विशेष टीजर देखने को मिलेगा। फिल्म के संगीत को शंकर-एहसान-लॉय अपनी धुनों से सजाएंगे।

Related Articles

Back to top button