अपनी इस फिल्म पर किताब आने से खुश हैं अमिताभ

मुंबई, बॉलीवुड के महानयक अमिताभ बच्चन अपनी सुपरहिट फिल्म अमर अकबर ऐंथोनी पर किताब प्रकाशित किये जाने से बेहद खुश हैं। अमिताभ बच्चन इस बात से काफी खुश हैं कि हावर्ड विश्वविद्यालय प्रेस ने वर्ष 1977 में रिलीज हुई उनकी फिल्म अमर अकबर एंथनी पर किताब प्रकाशित की है।
सत्ता जाते ही मुलायम सिंह के घर पर बिजली विभाग का धावा, थमाया लाखों का बिल
अमिताभ ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर साझा की है और साथ ही किताब के पहले पेज की फोटो भी साझा की। किताब का शीर्षक है-अमर अकबर एंथनी: बॉलीवुड, ब्रदरहुड एंड द नेशन।





