अपनी पसंद के लोगों को दोबारा नियुक्त कर रही मोदी सरकार- कांग्रेस

congressनई दिल्ली,  सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर विवाद के बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर वैधानिक पदों पर पद के हकदार उम्मीदवारों की जगह अपनी पसंद के अधिकारियों की नियुक्ति की कला में पारंगत होने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, मोदी सरकार ने उन लोगों को निराश करने की नीति अपनाई है, जो नियुक्ति के हकदार हैं और अपनी पसंद के लोगों को दोबारा नियुक्त कर रही है जबकि अधिकारियों में नाराजगी है, क्योंकि सरकार वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर रही है ताकि कनिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की जा सके और सभी वैधानिक प्रक्रियाओं को विफल कर रही है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने इस तरह बाह्य और प्रछन्न उद्देश्यों के लिए योग्यता को दरकिनार कर और निजी फायदे के लिए नकारात्मक उद्देश्यों को प्रेरित करके गोपनीय तरीके से नियुक्ति और फिर से नियुक्ति की कला में महारत हासिल कर ली है।

Related Articles

Back to top button