अपनी फिल्म भैयाजी सुपरहिट को लेकर सनी देओल ने कही ये बड़ी बात

मुंबई , बॉलीवुड के माचो मैन सनी देओल का कहना है कि उनकी फिल्म भैयाजी सुपरहिट पुरानी नहीं बल्कि फ्रेश फिल्म है। सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट 23 नवंबर रिलीज हो गयी है। फिल्म में उनके अलावा प्रीति जिंटाए अमीषा पटेल अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े लीड भूमिका में हैं।

भैयाजी सुपरहिट काफी समय से बनायी जा रही थी। सनी देओल से जब पूछा गया कि श्भैयाजी सुपरहिटश् को बनने में काफी साल लग गए। इस देरी के कारण क्या फिल्म को नुकसान होगा। जवाब में सनी ने कहा ए श्फिल्म को बनने में या तो समय लग जाता है या फिर फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाती। हमारी इंडस्ट्री में तो ये बातें चलती रहती हैं। मेरी श्घातकश् को 6.7 साल लगे थे। वह मेरी सुपरहिट फिल्म थी। मुगल.ए.आजम को कई साल लग गए।

सनी ने कहा ए श्मुझे नहीं लगता कि फिल्म बनने के वक्त का फिल्म पर कोई असर पड़ता है। वैसे यह फिल्म 2011 में शुरू हुई थी। उसके बाद हमने चार दिन एक्शन पोर्शन शूट किया। मेजर फिल्म तो 2015 से 2017 के बीच शूट हुई। यह फिल्म ढाई साल में पूरी हुई। हालांकि फिल्म में कुछ इश्यूज थेए लेकिन फिर उन्हें निपटा दिया गया। ट्रेलर का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा है। फिल्म कहीं से भी पुरानी नहीं लग रही है। मैं यही कहना चाहूंगा कि फिल्म एकदम फ्रेश है।

Related Articles

Back to top button