Breaking News

अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे, किसानों के प्रदर्शन का 40 वां दिन, अमानवीय दृश्य

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

नई दिल्ली, अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे, किसानों के प्रदर्शन के 40 वें दिन, अमानवीय दृश्य दिखायी दिये।   प्रदर्शन के अपने अनोखे तरीके के कारण लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले तमिलनाडु के किसानों ने आज सरकार का ध्यान अपनी दुर्दशा की ओर दिलाने के लिए मूत्र पीया।

निकाय चुनाव के नतीजों के आधार पर, मायावती तय करेंगी गठबंधन की रणनीति

39 दिनों से अधिक समय से वे अपना आधा मूंछ और सिर मुंडवा रहे हैं, अपने मुंह में सांप और चूहा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे नकली अंत्येष्टि कर रहे हैं, खुद को कोड़े मार रहे हैं और ऋण के दबाव के कारण खुदकुशी करने वाले किसानों की प्रतीकात्मक खोपड़ी लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का प्रदर्शन आज 40वें दिन में प्रवेश कर गया।

जानिये, मायावती ने किन्हे सौंपा, लखनऊ और कानपुर के मेयर पदों का प्रभार

किसानों ने आज पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद मूत्र पीया। वे ऋण माफी, सूखा राहत पैकेज को संशोधित करने और उनके उत्पाद के लिए बेहतर समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे पी. अय्याकन्नू ने बताया, केन्द्र सरकार हमें पानी नहीं दे रही है। ऐसे में हम मूत्र पी रहे हैं।

मायावती ने किया, बसपा में बड़ा फेरबदल

प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि अगर केन्द्र हमारी समस्या का एक दिन के भीतर समाधान करने में असफल रहती है तो वे मूत्र पीएंगे। वे 10 अप्रैल को यहां प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर नग्न हो गये थे।