अपने जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने दिया फैंस को खास तोहफा

मुंबइ,  फिलौरी में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ काम चुकी अनुष्का शर्मा अब अपनी निर्माण कंपनी की तीसरी फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी के साथ नजर आने की तैयारी में हैं। फिल्म का निर्माण अनुष्का शर्मा की निर्माण कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स और क्रिआर्ज एंटरटेंमेंट मिलकर करेंगे। अनुष्का की निर्माण कंपनी इससे पहले एनएच10 और फिलौरी दो फिल्मों का निर्माण कर चुकी है।

अभिनेत्री ने अपने 28वें जन्मदिन पर एक बयान में कहा, परी एक बेहतरीन पटकथा है और मुझे निर्देशक के दृष्टिकोण पर पूरा भरोसा है। हम इस फिल्म का निर्माण क्रिआर्ज एंटरटेंमेंट के साथ मिलकर करेंगे। कहानी के अभिनेता ने कहा, मैं परी की पटकथा और अनुष्का शर्मा के साथ काम करने के विचार से प्रभावित हूं। इस फिल्म से काफी उम्मीदें बंधी हैं और मैं शूटिंग करने को काफी उत्साहित हूं।प्रोसित रॉय के निर्देशन में फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी, बतौर निर्देशक प्रोसित की यह पहली फिल्म है।

Related Articles

Back to top button