लखनऊ, अखिलेश बुआ मानते हैं तो न्याय दिलाये- हमसे बुआ का रिश्ता न बनाएं, यह एक माह मे बीएसपी सुप्रीमो मायावती के यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से रिश्तेदारी को लेकर दो स्टेटमेंट है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपनी चुनावी मुहिम का आगाज़ करते हुए आगरा में रैली की। रैली मे वैसे तो सभी दलों पर मायावती बरसीं। लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनसे रिश्तेदारी न जोड़ने की सलाह दे डाली और उसकी वजह भी जाहिर कर दी। मायावती ने कहा कि सपा की ड्रामेबाजी से हम लोगों को सावधान रहना है। मुलायम सिंह ने मुझ पर हमला करवाया था, इसलिए अखिलेश हमसे बुआ का रिश्ता न बनाएं।’
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपील करते हुए कहा कि अगर वह मुझे बुआ मानते हैं तो मुझे न्याय दिलाये और दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार करके उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलायें। मायावती ने दयाशंकर प्रकरण पर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अखिलेश यादव से अपील की। मायावती ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एकबार नही कई बार सार्वजनिक रुप से मुझे बुआ कहकर सम्मानित किया है। अखिलेश हमेशा मुझे बुआ कहकर सम्मान देते हैं, वह कहते हैं कि मैं मुलायम सिंह की बहन हूं इस नाते से मै अखिलेश की बुआ हुई। तो अब वह अपनी बुआ को न्याय दिलाये।
क्या यह राजनीति का तकाजा है..