
तेजस्वी प्रसाद याादव ने मंगलवार को बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनन (राजग) सरकार अपराधियों के गठजोड़ से चल रही है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इसको लेकर क्राइम बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन में तेजस्वी ने बिहार में अलग-अलग अपराध की 117 की घटनाओं का जिक्र किया है।
नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “भाजपा -नीतीश और अपराधियों के गठजोड़ से संचालित राजग सरकार में घटित पिछले कुछ दिनों की केवल और केवल चंद आपराधिक घटनाएं गिनिए।” इसके बाद उन्होंने 117 आपराधिक घटनाओं का विवरण दिया है।
इससे पूर्व तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को भी प्रदेश की नीतीश सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने एक्स पर लिखा था, “बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था एवं अचेत सरकार के कारण अब आम बिहारी का घर में रहना में मुश्किल होता जा रहा है। सरकार अपनी ख्याली दुनिया में खोई हुई है, भाजपा को बस आने वाले चुनाव दिख रहे हैं और खामियाजा भुगत रही है मासूम जनता। भाजपा नेता तक की बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है और सत्ता के भूखे लोग अपराध पर कुछ भी नहीं बोल रहे है, आम जनता की तो बात ही क्या करेंद्य इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित को त्वरित इंसाफ मिले।”