अपराध रोकने मे योगी सरकार फेल, मुजफ्फरनगर मे दो नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप

मुजफ्फरनगर,कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर दो नाबालिग लड़कियों से  गैंगरेप किया हैं। घटना यहां के नवाला गांव में हुई। आरोप हैं कि राशन दुकानदार के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग बहनों का रेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दोनों बहनें राशन की दुकान पर सामान लेने आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल नाम का लड़का बंदूक की नोक पर लड़कियों को अपने दोस्तों के साथ ले गया और रेप किया। अगले दिन लड़कियां किसी तरह अपने घर पहुची और अभिभावकों को इसकी जानकारी दी।

पीड़िता अपने माता-पिता के साथ करीबी पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दो दिन बाद आरोपी राहुल और उसके दोस्तों राजन, सचिन, रोहित और अंकित को गिरफ्तार किया। पीड़िता के पिता ने एएनआई से कहा, “पुलिस हमारे ऊपर ही दबाव बना रही है। उनका कहना है कि यह झूठा केस है। हमारा उस परिवार से कभी कोई विवाद नहीं रहा। ”

UP: Two minor girls allegedly gang-raped at gun-point by a ration shop dealer in Muzaffarnagar; case registered

Related Articles

Back to top button