अपहरण के बाद आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर,  शामली जिले के कांधला पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाहपुर गांव में एक आरटीआई कार्यकर्ता का शव बरामद किया गया। वह 27 दिसंबर से लापता था।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया, “कासिम सैफी (32) दिसंबर के आखिरी हफ्ते से मुरादाबाद स्थित अपने घर से लापता थे। जांच के बाद प्रॉपर्टी डीलर विकास चौधरी से पूछताछ की गई जिसने आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया।” उन्होंने बताया कि सैफी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया, “27 दिसंबर को कुलदीप नाम के व्यक्ति की मदद से सैफी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस अपराध को पुरानी दुश्मनी के चलते अंजाम दिया गया। पीड़ित के परिवार की शिकायत के आधार पर हमने जांच शुरू की थी।”

Related Articles

Back to top button