अपोलो स्पेक्ट्रा में मल्टी-रोबोट स्वास्थ्य सेवा इकोसिस्टम का अनावरण

नयी दिल्ली,  दिल्ली के पूसा रोड स्थित अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल ने शनिवार को पर्सनलाइज़्ड 3जी सर्जिकल प्लानिंग से लैस मल्टी-रोबोट सर्जिकल इकोसिस्टम का शुभारंभ किया।

अपोलो की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे मरीजों को अस्पताल में कम रहना होगा और कम से कम चीरा लगाना होगा।
अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशक डॉ. संगीता रेड्डी और विशेष अतिथि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने नये सिस्टम की शुरुआत की।

अपोलो स्पेक्ट्रा इस क्षेत्र में पहला ऐसा शॉर्ट-स्टे अस्पताल बन गया है जहां एक ही छत के नीचे मल्टी-स्पेशलिटी रोबोटिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुख्य अतिरिक्त प्रणालियों में से एक मेरिल क्यूविस जॉइंट रोबोटिक सिस्टम है, जिसे घुटने और कूल्हे बदलने के लिए सबसे उन्नत प्लेटफॉर्म में से एक माना जाता है।

एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोट द्वारा संचालित रोबोटिक सॉफ्ट टिशू सर्जरी भी है, जो सामान्य सर्जरी, यूरोलॉजी और स्त्री रोग प्रक्रियाओं के लिए डिजाइन किया गया है। अस्पताल ने इन तकनीकों को और प्रभावी बनाने के लिए पूरी तरह से एकीकृत 3डी मॉडलिंग सर्जरी की शुरुआत भी की है, जिससे हर मरीज की सर्जरी का प्लान पहले से ज्यादा वैज्ञानिक, सटीक और व्यक्तिगत हो सके।

Related Articles

Back to top button