नई दिल्ली/कानपुर, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई आज से तीन दिनों के उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। आज सुबह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर करजई का भव्य स्वागत किया गया। कुछ समय बाद वे कानपुर के आईआईटी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए।
करजई की सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ से कानपुर तक रास्ते में कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें लाया गया। कानपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां पुलिस बल के साथ एलआईयू व खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। कानपुर के आईआईटी संस्थान में आज होने वाले वार्षिकोत्सव में शरीक होने के लिए भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे अफगानिस्तान के पूर्व प्रेसीडेंट हामिद करजई की सुरक्षा का पहला घेरा अफगान कमांडों संभालते दिखे। करजई के लखनऊ से कानपुर जाने को लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी ने लखनऊ और कानपुर के पुलिस अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दे रखे थेस साथ ही तीनों जनपदों की ट्रैफिक पुलिस को भी सर्तक रहने का निर्देश जारी कर रखा था।
हामिद करजई तीन दिन के दौरे पर बुधवार को नई दिल्ली और फिर आज लखनऊ पहुंचे। अफगान के पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी ने पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कानपुर और लखनऊ के अफसरों के साथ बैठक की। हालांकि यहां पर अफगान के पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा का पहला चक्रव्यूह अफगानिस्तान से उनके साथ आ रहा कमांडो की टुकड़ी संभाल रही थी। उसके बाद सेना के जवान। तीसरे चक्रव्यूह में सीआरपीएफ के साथ पुलिस के बड़े अफसर और चौथे चक्र की सुरक्षा व्यवस्था लोकल पुलिस के साथ पीएसी संभालती दिखी। एडीजी लॉ एंड आर्डर के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में पायलट एस्कार्ट के साथ अतिरिक्त एस्कार्ट भी चलेगी। कानपुर में राष्ट्रपति के रात्रि विश्राम, सभास्थल के साथ-साथ एयरपोर्ट पर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर अफसरों की ड्यूटी निर्धारित की जा चुकी है। लखनऊ, उन्नाव के साथ कानपुर की ट्रैफिक पुलिस पूर्व अफगान राष्ट्रपति के आने पर मुस्तैदी से ड्यूटी प्वाइंटों पर तैनात है, ताकि रूट में किसी तरह का व्यवधान न आए। गौरतलब है कि हामिद करजई की सुरक्षा को लेकर देश की खुफिया एजेंसी ने पहले ही हाई अलर्ट घोषित कर रखा है।