अफगानिस्तान के हवाई और भूमि मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा अमेरिका

वाशिंगटन,  अमेरिकी सरकार अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की निकासी पूरी होने के बाद शेष अमेरिकियों को भी निकालने से पहले हवाई और भूमि मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। अमेरिका में राजनीतिक मामलों की अवर सचिव विक्टोरिया नुलैंड ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “हमें अफगानिस्तान में रह गये अमेरिकियों की निकासी प्रक्रिया शुरू करने से पहले पहला काम हवाई और भूमि मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।”

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी के बाद अमेरिकी विदेश विभाग और व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि 100 से 200 के बीच की संख्या में अमेरिकी नागरिक अभी भी इस एशियाई देश में रह गये हैं।

Related Articles

Back to top button