अबकी संगीनों के साए में निकलेगा रविदास जयंती पर जुलूस
January 29, 2018
सहारनपुर, महान संत और प्रेम और सौहार्द्र का संदेश देने वाले रविदास की जयन्ती पर आयोजित किए जाने वाले समारोह और जुलूसों के आयोजन को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है। वजह पिछले वर्ष यह जिला जातीय हिंसा की मार को झेल चुका है और दलितों और राजपूतों के नेताओं के अभी भी जेलों में बंद होने के कारण संवेदनशीलता बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक देहात विद्यासागर मिश्र ने आज कहा कि जो लोग भी शांति भंग करने का प्रयास करेंगे उनके विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मिश्रित आबादी के गांवों में भ्रमण कर जयन्ती समारोह आयोजित कराने में लगे हैं।
जिला पुलिस-प्रशासन ने अबकी बड़गांव क्षेत्र के शब्बीरपुर में, जहां पिछले वर्ष पांच मई महाराणा प्रताप की जयन्ती पर आयोजित जुलूस और फिर 23 मई मायावती की रैली के बाद जातीय हिंसा भडक गई थीए वहां रविदास जयन्ती पर 30 जनवरी को निकलने वाले जुलूस को लेकर जबरदस्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
थाना बडगंव पर आयोजित बैठक में दलितों और राजपूतों के जिम्मेदार लोगों ने निर्णय लिया कि वे सौहार्द पूर्ण और मिलजुलकर रविदास जी की शोभायात्रा गांव में निकालेंगे। एसडीएम रामपुर मनिहारान राकेश गुप्ता और सीओ देवबंद सिद्धार्थ ने लोगों से कहा कि केवल इस बार जुलूस का मार्ग छोटा होगा और उसमें सीमित संख्या में ही लोग भागेदारी करेंगे। जुलूस में डीजे और नृत्य नहीं होगा। गांव से बाहर के लोगों के इस आयोजन में भाग लेने पर रोक रहेगी। नशे कीहालत में पाए गए व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी। भडकाऊ भाषण नहीं होंगे। आज भी कई गांवों में संत रविदास की शोभायात्राएं निकली।