मुंबई, आर्म्स एक्ट के एक मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को हाल ही में अपने एक फैसले में बरी कर दिया था। लेकिन, आज फिर से सलमान जोधपुर की सीजेएम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हाजिर हुए। काले हिरणों के शिकार पर बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 27 जनवरी की नयी तारीख दे दी है। गौरतलब है कि जब राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग जोधपुर और आस-पास की लोकेशन में हो रही थी उसी दौरान 1998 में सलमान पर हिरण के शिकार का आरोप लगा था।
सलमान पर हिरण शिकार के तीन मामले और एक आर्म्स एक्ट समेत कुल चार मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से हिरण शिकार के दो मामलों में सलमान को निचली अदालतों से सजा सुनाई गई थी। उस समय सलमान को जेल भी जाना पड़ा था। बाद में हाई कोर्ट ने सलमान को दोनों केसों में बरी कर दिया। आर्म्स एक्ट में भी सलमान पिछले सप्ताह ही बरी हो चुके हैं। सलमान के खिलाफ तीसरा जो शिकार का मामला जोधपुर-पाली रोड पर कांकाणी गांव का है, उस समय उनके साथ फिल्म के स्टार कास्ट सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू भी थीं। बहरहाल, फिल्म के समय हुए इन चार मामलों में तीन में सलमान बरी हो गए हैं और अब इस केस की सुनवाई भी आखिरी स्टेज में है।