अब आप अपने हाथों से पता कीजिए आपका दिल स्वस्थ है या नहीं,जानिए कैसे…
July 19, 2019
लंदन, वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हाथों की कमजोर पकड़ होने का संबंध दिल की संरचना में परिवर्तन और कार्यप्रणाली में बदलाव से जुड़ा हुआ है और इसका इस्तेमाल किसी के दिल के स्वास्थ्य के व्यापक मानक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
वैज्ञानिकों ने इस अनुसंधान में शामिल प्रतिभागियों को डायनेमोमीटर नामक एक उपकरण को तीन सेकेण्ड तक पकड़ने को कहा। इससे उन्होंने लोगों की हाथ की पकड़ का आकलन किया और उनके हृदय की विस्तृत रिपोर्ट का तुलनात्मक अध्ययन किया।
ब्रिटेन में लंदन स्थित क्वीन मैरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर स्टीफन पीटरसन ने कहा, ‘‘ हमारा अध्ययन यह दिखाता है कि हाथ की बेहतर पकड़ का संबंध दिल की स्वस्थ संरचना और कार्यप्रणाली से जुड़ा हुआ है।’’