अब इनको मिला गोरखपुर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल पद का कार्यभार

गोरखपुर , बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आरके मिश्रा के निलंबन के बाद अब योगी सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ पीके सिंह को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है. डॉ. पीके सिंह को तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।

उनको प्रभार लेने का आदेश अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा अनीता भटनागर जैन ने जारी किया है.  अपर मुख्य सचिव अनीता भटनागर जैन द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ पीके सिंह को इस दौरान कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता आदि देय नहीं होगा. उन्हें निर्देश दिया जाता है कि वह तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण कर लें.

Related Articles

Back to top button