Breaking News

अब इस प्रदेश में धूम्रपान पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, केंद्र सरकार को भी लिखा पत्र

नई दिल्ली, धूम्रपान से होने वाली हानियों को देखते हुये राज्य में तत्काल प्रभाव से धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब इस राज्य के सभी बार, रेस्तरां, होटल, पब और क्लब में धूम्रपान पर प्रतिबंध लग गया है और इस नियम का उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस रद्द कर दिये जाएंगे।

कर्नाटक के शहरी विकास एवं आवासीय मंत्री यू टी खादर ने सोमवार को कहा कि सरकार ने राज्य में तत्काल प्रभाव से धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा दिया है। यू टी खादर ने बेंगलुरु मे संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब तक केवल बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका  तक ही प्रतिबंध सीमित था लेकिन अब यह तत्काल प्रभाव से पूरे राज्य में लागू हो गया है।

मंत्री खादर ने कहा कि अब सभी बार, रेस्तरां, होटल, पब और क्लब में धूम्रपान पर प्रतिबंध लग गया है और इस नियम का उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस रद्द कर दिये जाएंगे। मंत्री ने कहा कि सरकार तंबाकू और शराब पर कर में छूट के प्रावधानाें को वापस लेने पर विचार कर रही है।  हवाई अड्डा पर कर मुक्त दुकानों में तंबाकू और शराब उत्पादों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया है।