अब एटीएम की तरह पेट्रोल पंप से भी निकाल सकेंगे 2 हजार कैश

petrolनई दिल्ली,  देशभर में चल रही रुपयों की मारामारी को कम करने के लिए सरकार ने कुछ चुने हुए पेट्रोल पंपों से डेबिट कार्ड के जरिये रुपए निकालने की इजाजत दे दी है। जिसके अनुसार अब देश के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर भी आपको पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी। देश के कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंप पर आप कार्ड स्वाइप कर पैसे निकाल सकते हैं, वो भी बिलकुल एटीएम की तरह। देशभर के ढाई हजार पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।

यहां से एक दिन में दो हजार रुपए निकाले जा सकेंगे। इन पेट्रोल पंपों पर एसबीआइ की स्वाइप मशीनें उपलब्ध कर दी गई हैं। नए आदेश के मुताबिक, आप पेट्रोल पंप पर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करके 2000 रुपए प्राप्त कर सकते हैं। आरबीआई और एसबीआई की इस संयुक्त मुहिम में जहां एसबीआई की पीओएस मशीनें हैं वहीं ये सुविधा मिल सकेगी। सरकार के इस नए आदेश के अनुसार करीब 2500 पेट्रोल पंपों पर ये सुविधा मिलेगी और आगे चलकर इसे 20,000 पेट्रोल पंपों पर लागू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button