अब जीतन राम मांझी ने भी छोड़ा बीजेपी का साथ

j r manjhiहिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ देंगे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने हम के एनडीए से अलग होने का संकेत देते हुए कहा कि अगर दल में सबकी सहमति होगी तो भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ा जा सकता है। हम ने स्पष्ट किया कि एनडीए में जो भी रहेगा, उसे अल्पसंख्यकों का वोट नहीं मिलेगा।विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने राजनीति से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वृषिण पटेल को नया प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया था।
हम के प्रदेश अध्यक्ष पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन होने के कारण चुनाव में हमें नुकसान हुआ है। बीजेपी के साथ अल्पसंख्यक वोट नहीं है। सबकी सहमति होगी तो बीजेपी का साथ छोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के विकास के बिना देश की तरक्की की बात नहीं की जा सकती। कुछ दिन पूर्व हम के प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण वाले बयान को गलत समय में दिया गया बयान बताया था।

Related Articles

Back to top button