गोण्डा, योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल के बहाने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुये विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि अब तो सरकार के लोग ही पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) पर सवाल उठा रहे हैं और यदि मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, तो उन्हें निकालने में देरी क्यों हो रही है।
माता प्रसाद पाण्डेय सपा सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह की जयंती कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि यह सच है कि कुछ चुनाव हम हार गए हैं, लेकिन हम जनता से नहीं हारे।
सपा के वरिष्ठ नेता ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा ने पुलिस और प्रशासन के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश की और मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया। अब भाजपा मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रही है, लेकिन इस बार इंडिया गठबंधन पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगा और भारी मतों से जीत हासिल करेगा।
नेता प्रतिपक्ष नें कहा कि भाजपा की लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश से सीटें कम हो गई हैं। उन्होंने कहा, “ हमने अयोध्या, अंबेडकर नगर और बस्ती जैसी सीटों पर जीत दर्ज की है और अब मिल्कीपुर की बारी है।”