नई दिल्ली, दिल्ली सरकार ने अब कारोबारियों को इनाम नहीं देने का फैसला किया है। दिल्ली व्यापार व कर विभाग ने पिछले साल कारोबारियों को ज्यादा कर देने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते एक इनामी योजना पेश की थी। जिसके तहत विभिन्न श्रेणियों में ज्यादा कर देने वाले कारोबारियों को पुरस्कृत किया जाना था। वैट विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वैट विभाग में पंजीकृत ज्यादा कर देने वाले कारोबारियों के लिए पेश की गई इनामी योजना को वापस लेने को निर्णय लिया गया है। जानकारों के मुताबिक इसे वापस लेने की वजह अगले वित्त वर्ष से वस्तु व सेवा कर लागू होना हो सकती है। योजना में वर्ष 2015-16 को आधार मानकर 11 विभिन्न श्रेणियों में इनाम दिया जाना था। योजना के तहत वित्त वर्ष में 2015-16 में पंजीकृत नये कारोबारियों में से सबसे अधिक वैट जमा करने पर इनाम देने का प्रावधान था।