Breaking News

अब नाखून भी दिखेंगे फैशनेबल, अपनाकर देखिए ये नेल आर्ट

 

खूबसूरत हाथ किसे अच्छे नहीं लगते? हाथों की खूबसूरती को निखारने में नेल पेंट और नेल आर्ट अहम भूमिका निभाते हैं। आजकल नेल पॉलिश व नेल आर्ट में एक से बढ़ कर एक चलन जोरों पर हैं। आप अलग-अलग शेड को मिलाकर खुद से नए कलर इजाद कर सकती हैं। खुद से नाखूनों को डेकोरेटिव आइटम से सजा भी सकती हैं। फैशन कंसल्टेंट सौम्या चतुर्वेदी बताती हैं, अपने नाखूनों को नया अंदाज देने के लिए अलग-अलग रंग की नेल पॉलिश को अपने अलग-अलग नाखूनों में लगाएं।

आप चाहें तो नेल पॉलिश का रंग अपने कपड़ों के रंग के मुताबिक भी चुन सकती हैं। नेल पॉलिश के मामले में ट्रेंड से कदमताल करने में ये बातें आपकी मदद कर सकती हैंः पेस्टल शेड का चलन बारिश के इस मौसम में पेस्टल रंगों  को खूब पसंद किया जा रहा है। फैशन कंसल्टेंट सौम्या चतुर्वेदी बताती हैं, हल्के पेस्टल नेल पॉलिश सभी तरह के फॉर्मल कपड़ों के साथ अच्छे लगते हैं। पेस्टल रंग के नेल पेंट की हमेशा एक से ज्यादा कोट लगाएं। इससे पेस्टल रंग का सही शेड निखरकर आ पाएगा।

झटपट बढ़ाएं नाखूनों की खूबसूरती आजकल तरह-तरह के नेल आर्ट एक्सेसरीज भी चलन में हैं, जिनकी मदद से आप बेहद कम समय में नाखूनों की खूबसूरती निखार सकती हैं। स्टिकर के रूप में मिलने वाली इन नेल आर्ट एक्सेसरीज का चुनाव आप अपने कपड़ों के रंग के अनुरूप कर सकती हैं। नेल आर्टिस्ट अंकिता मल्होत्रा बताती हैं, नेल पॉलिश के साथ अगर आप नेल आर्ट एक्सेसरीज का तालमेल कर रही हैं तो सिर्फ एक ही उंगली में एक्सेसरीज लगाएं। इससे उंगलियों की खूबसूरती निखर कर आएगी।

अगर किसी शादी या फंक्शन आदि में जा रही हैं तो सभी उंगलियों में नेल आर्ट वाला स्टिकर लगा सकती हैं। अपनाइए यह ट्रेंड नाखूनों को बिल्कुन नया रूप-रंग देने के लिए आप बीच की उंगली में मैजिक ट्रेंड अपना सकती हैं। इसके लिए हाथ की तीसरी उंगली को छोड़कर बाकी सारी उंगलियों पर मनपसंद पेस्टल रंग लगाएं और फिर अनामिका में अपनी पसंद का नेल आर्ट करें। इस बारे में नेल आर्टिस्ट अंकिता मल्होत्रा बताती है, फिंगर रिंग यानी अनामिका में नेल आर्ट बहुत ही आकर्षक लगता है।

यह नेल आर्ट पारंपरिक परिधानों के अलावा मॉडर्न कपड़ों के साथ भी खूब फबता है। अगर आप अनामिका में नेल आर्ट नहीं करना चाहती हैं तो उसमें बिल्कुल कन्ट्रास्ट शेड वाला नेल पेंट लगाएं। रंगों के बीच हो सही तालमेल नाखूनों के मामले में एक और चलन जो काफी जोरों पर है, वह है एक ही उंगली के नाखून में दो कन्ट्रॉस्ट रंग की नेल पॉलिश लगाना। इस बारे में फैशन कंसल्टेंट सौम्या चतुर्वेदी बताती हंै, दो रंगों के बीच सही संतुलन बनाकर आप इस स्टाइल को अपना सकती हैं।

ऑफिस आदि में इस ट्रेंड को अपनाने के लिए हमेशा पेस्टल शेड की नेल पॉलिश चुनें, वहीं पार्टी आदि में जाने के लिए ग्लिटर वाली नेल पॉलिश या फिर कोई चमकदार रंग चुन सकती हैं। यह है नेल पॉलिश का रॉक स्टाइल रॉक स्टाइल नेल कलर भी आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। नेल पॉलिश को रॉक स्टाइल में लगाने के लिए हर उंगली में अलग-अलग शेड की नेल पॉलिश लगाएं और उसे सजाएं। इस बारे में नेल आर्टिस्ट अंकिता मल्होत्रा बताती हैं, हर उंगली में अलग-अलग रंग की नेल पॉलिश लगाने के बाद उन्हें पोल्का डॉट या चेक स्टाइल में सजाएं।

नाखूनों का यह अंदाज हर तरह के कपड़ों के साथ अच्छा लगेगा। आप अपने कपड़ों के रंगों के अनुरूप भी नाखूनों के ऊपर सजावट कर सकती हैं। ग्लिटर का जादू अगर आप नेल पॉलिश लगाने में ज्यादा समय नहीं लगाना चाहती हैं तो फिर ग्लिटर नेल पॉलिश आपके लिए ही है। आप ग्लिटर नेल पॉलिश के साथ तरह-तरह के प्रयोग कर सकती हैं। नेल आर्ट करने में जहां वक्त ज्यादा लगता है, वहीं ग्लिटर नेल पॉलिश झटपट लग जाती है। पर, यह ध्यान रखें कि इसे सूखने में ज्यादा वक्त लगता है।

कोटिंग करते समय भी ध्यान रखें कि ग्लिटर का लुक एक से दो बार में उभर कर आता है। नेल आर्ट में लगने वाला समय बचाना है तो कन्ट्रास्ट पैटर्न में ग्लिटर का प्रयोग कर सकती हैं। पर, यह ध्यान रखें कि ऑफिस आदि में ग्लिटर नेल पेंट अच्छा नहीं लगता। पार्टी आदि में जाते वक्त या दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने के दौरान आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं।